गोपालगंज भाजपा नेता के सफारी गाड़ी से टक्कर, 2 घायल
हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सफारी गाड़ी में धक्का मारने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति बुरी तरह से धायल ही गये. गंभीर रूप से घायलो को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया.
एक तरफ से भाजपा नेता कृष्णा शाही के सफारी गाड़ी के चालक सुनील मांझी ने आरोप लगाया है कि मैं नवतन बाजार से पानी लेकर लौट रहे थे की रास्ते में दिलीप गोड़ सहित आधा दर्जन लोगो ने पीछे से साईड मांगे गाड़ी को रोकते ही पीछे से धक्का मार दिये, विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज और करने लगे, इसको लेकर दिलीप गोड़ सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वही दूसरे तरफ से दिलीप गोड़ ने बताया कि नौतन बाजार से निकल कर चैनपुर गांव के बरम स्थान के पास मेरे बाइक से कृष्ण शाही सहित आधा दर्जन लोग बिना नम्बर प्लेट सफारी गाड़ी से ओवर टेक कर घेर लिया और बन्दुक के कुन्द और स्टीक से मारपीट कर घायल कर दिया, और जान से मार देने की धमकी दी, इसको लेकर थाने में कृष्ण शाही सहित आधा दर्जन लोगो को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।