गोपालगंज: रंगदारी नही देने पर किराना दुकान पर अपराधियों ने गोलियां बरसा कर फैलाई सनसनी
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार पर किराना व्यवसायी से बदमाशो ने 20 दिन पहले 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। नही देने पर आज फायरिंग कर दशहत फैला दी। इस घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने अपना दुकान बंद कर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिसाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव निवासी सुरेश साह के पुत्र मनोज साह बथुआ बाजार पर थोक किराना सामान के दुकान चलाता है। इसी दौरान बदमाशो ने 15 दिन पहले उसके मोबाईल पर वाट्सएप कॉललिंग कर के 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर माँग की। नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। र रंगदारी की मांग होने के बाद पीड़ितव्यवसायी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय को गुहार लगाई है। लेकिन 15दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपी बदमाशो की नाही पहचान कर सकी और नाही गिरफ्तारी। वही आज़ सुबह बदमाशो ने बथुआ बाजार स्थित पीड़ित के दुकान पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ता शुरू की वही व्यवसाइयों के बीच आक्रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित व्यवसायियों ने मिरगंज भागी पट्टी समहूर मार्ग पर जाम लगा दी। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यवसाईयो के जाम के कारण पूरा बाजार बंद रहा वहीं आवागमन पूरी तरह ठप रहे। करीब 5 घंटे तक आवागमन को बाधित किया गया। करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस जाम छुड़ाने में नाकाम रहे आक्रोशित व्यवसायियों ने मौके पर डीएम एसपी की बुलाने की मांग की।