गोपालगंज: कटेया पुलिस ने मिनी ट्रक से 2255 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के समउर बथुआ मुख्य पथ पर पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय के सामने वाहन जांच के क्रम में 2255 बोतल अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप मिनी ट्रक सहित बरामद कर लिया ।शराब को हरियाणा से खरीद कर बिहार के सीवान में सप्लाई करने हेतु धंधेबाज लेकर जा रहे थे ।
बताया जाता है कि कटेया पुलिस थाना क्षेत्र के पंचदेवरी स्थित प्रखंड मुख्यालय के सामने उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाली वाहनों की जांच कर रही थी ।उसी समय उत्तर प्रदेश के तरफ से एक सफेद रंग की मिनी ट्रक आती हुई दिखाई दी ।पुलिस द्वारा रोक कर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के पीछे बॉडी में बने जालीनुमा बॉक्स के अंदर 180 एमएल के 1920 बोतल एवं 750 एमएल के 335 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को जप्त करते हुए उस पर सवार उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबा कैंट थाना अंतर्गत खेरव कला निवासी महेंद्र कुशवाहा उर्फ पप्पू एवं हमीरपुर जिले के इसी थाना अंतर्गत सरसई निवासी सुनील कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनो द्वारा बताया गया की बरामद शराब सीवान लेकर जा रहे थे ।