गोपालगंज के थावे में विदेश भेजने के नाम पर एक लाख की ठगी ,प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी तौसीफ आलम से विदेश में अच्छी तनख्वाह की लालच देकर एक ब्यक्ति से एक लाख रुपये हड़प लिया गया ।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी तौसीफ आलम पलम्बर का काम करते है . जिन्हें उचकागांव थाना के परसौनी खास निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ मुकुल यादव द्वारा विदेश भेज अच्छी तनख्वाह दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये हड़प लिया गया । जिसको लेकर तौसीफ आलम ने थावे थाना में अमरेंद्र कुमार उर्फ मुकुल यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।