गोपालगंज

गोपालगंज: जेपी सेनानी स्व. अमरकांत पांडेय की पाँचवी पुण्यतिथि जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के खोरमपुर मे क्षेत्र के समाजवादी नेता, जेपी सेनानी एवं जदयू के संस्थापक सदस्य स्व. अमरकांत पांडेय की पाँचवी पुण्यतिथि जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई।  जदयू संगठन सचिव एवं जेपी सेनानी के पुत्र अभय पांडेय की अध्यक्षता मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम स्व. पांडेय के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।

उपस्थित नेताओं ने जेपी सेनानी स्व. पांडेय के कृतित्व, जीवनी एवं उनके सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए उन्हे एक महान जननेता बताया और कहा कि वो हमेशा गरीब एवं कमजोर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ते थे। जयप्रकाश आंदोलन मे उनकी अग्रणी भूमिका थी एवं जेपी आंदोलन मे आपातकाल मे कई बार जेल गए थे,  उनकी कृति आज भी अविस्मरणीय है,  उनका निधन पार्टी एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। साथ ही नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन से जेपी स्व. अमरकांत पांडेय की आदमकद प्रतिमा स्थानीय डुमरियाघाट चौक पर लगाने एवं उक्त चौक का नामकरण जेपी सेनानी स्व. पांडेय के नाम पर करने की एकसुर से माँग की।

उक्त श्रद्धांजलि सभा मे जदयू के वरीय नेता केशव प्रसाद सिंह, पंकज सिंह राणा, भरत दास, बलिराम तिवारी, मुन्ना कुँवर, डा. प्रिंस कुमार, चुन्नू मिश्रा, रविश कुँवर, मानिकदेव कुँवर, रामपाल प्रसाद, ब्रजेंद्र दुबे, रामेश्वर मिश्र, ए आर रहमान पप्पू, नईम मियाँ, सौरभ दुबे, कुमार गौरव,महाराणा प्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, मुन्नी श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, चंद्रकांत पांडेय मुन्ना, विश्वनाथ सिंह, सुनिल राय, श्रीअवतार सिंह, अनिरूद्ध सिंह, नवीन पांडेय, रामाश्रय पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!