गोपालगंज एसपी रशीद ज़मा ने सरस्वती पूजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर की अपील
गोपालगंज के उचकागांव थाना परिसर में शनिवार की संध्या पहुंचकर एसपी राशिद ने बसंत पंचमी त्यौहार को लेकर हुई तैयारियों की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन से बसंत पंचमी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया।वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के दौरान समाज के सभी वर्गों से बसंत पंचमी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर अपील की।
इस दौरान एसपी राशिद जमा ने एसडीपीओ अशोक चौधरी,इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु और थानाध्यक्ष किरण शंकर के साथ थानाध्यक्ष कार्यालय में बैठक कर बसंत पंचमी को लेकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील जगहों के निर्गत लाईसेंस और जुलूस के रूट आदि एवं विसर्जन जुलूस को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की भी समिक्षा की।वहीं संवेदनशील जगहों पर जुलूस के दौरान पुलिस बल की तैनाती को लेकर आवश्यक पुलिस बलों की संख्या की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के दौरान वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार डीजे और आर्केस्ट्रा पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा।बसंत पंचमी के त्यौहार को श्रद्धा पूर्वक मनाने के लिए यदि छात्र साउंड बॉक्स बजाना चाहे तो एसडीओ के आदेश के बाद 65 डेसिबल से कम साउंड पर साधारण साउंड बजाए जा सकता है। परंतु अभद्र एवं भड़काऊ गानों को पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा।प्रशासन को बिना लाईसेंस लिए साउंड बजाने और रूट निर्धारित से अलग जुलूस निकालने पर पूजा समिति के विरुद्ध प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने लगभग 10 दिन पूर्व अपराधियों द्वारा नहर की ढलाई के दौरान रंगदारी को लेकर किए गए बमबारी मामले की जांच की समीक्षा करते हुए मामले में आसपास के क्षेत्रों के संदिग्धों पर भी नजर रखने को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में ला एंड ऑर्डर मेंटेन करने में पुलिस बल के कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया।
मौके पर पुलिस पदाधिकारी गुलाम अहमद ,गुरुदेव प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।