गोपालगंज: यूपी के बनकटा में आमने-सामने बाइक की टक्कर में पंचदेवरी के एक युवक की मौत
गोपालगंज: यूपी के बनकटा में आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसका इलाज कटेया रेफरल अस्पताल में चल रहा है। मृत युवक कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत लोहटी गांव निवासी स्वर्गीय कमलदेव राम का बड़ा बेटा निरंजन राम उम्र 20 वर्ष था। वहीं जख्मी युवक कटेया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी शिव नरायण यादव का बेटा विश्वामित्र यादव है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की निरंजन बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां देवरिया गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में यूपी के बनकटा स्थित चेक पोस्ट के 20 मीटर पहले ही सामने से आ रही अपाची बाइक ने उसे टक्कर मार दी। अपाची बाइक सवार युवक विश्वामित्र बाजार तेल खरिदने जा रहा था। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक अपाची बाइक चालक विश्वामित्र भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे आस-पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर निरंजन की मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
बता दें कि निरंजन के पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है। उसकी मां प्राथमिक विद्यालय लोहटी में रसोईया के पद पर काम करती है। मेहनत मजदूरी कर निरंजन को काबिल बनाया। अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य निरंजन था। उसका छोटा भाई रंजन अभी इंटर में पढ़ रहा है। मौत की खबर पर उसके चाचा अमरनाथ राम, अमरेंद्र राम, मां लीलावती देवी, भाई रंजन का रो रो कर बुरा हाल है।