गोपालगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने कार समेत भारी मात्रा में शराब किया जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी स्थित बैरियर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने कार का पीछा कर भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक कार को जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब उत्तर प्रदेश से सिवान ले जाई जा रही थी।
बलथरी स्थित बैरियर पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम को जानकारी लगी कि जलालपुर के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। तुरंत उत्पाद इस्पेक्टर प्रकाश चंद्र एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पीछा कर तिवारी टोला गांव के सामने एनएच-27 पर पकडी़ गई कार में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। जिसमें सिवान जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के बरहनी टोला गांव के मुन्ना कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज से 13 पेटी शराब लाए जाने तथा सिवान पहुंचाए जाने की जानकारी मिली। शराब से भरी कार सिवान के ही एक तस्कर की बताई जा रही है। उत्पाद विभाग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।