गोपालगंज के पंचदेवरी में आम सभा में जमकर हुआ हंगामा, पर्यवेक्षिका पर चला ईंट-पत्थर
गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखंड के नियामत गुरियावं गांव में आगंनबाड़ी की सेविका व सहायिका बहाली को लेकर आयोजित आम सभा में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बहाली को लेकर ग्रामीण पर्यवेक्षिका को घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने महिला पर्यवेक्षिका की चार पहिया वाहन को घेर लिया व ईंट पत्थर चलाने लगे। हालांकि महिला पर्यवेक्षिका अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहीं। ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए महिला पर्यवेक्षिका तारा देवी ने आम सभा को स्थगित कर दिया।
बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड सात नियामत गुरियावं आगंनबाड़ी केन्द्र पर आम सभा का आयोजन किया गया था। । आम सभा शुरू होते ही ग्रामीणों ने पर्यवेक्षिका से बहाली की प्रक्रिया व आवेदकों की संख्या की जानकारी देने की मांग करने लगे। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए । फिर जम कर हंगामा करने लगे। इसी बीच महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा आम सभा पंजी किसी विशेष व्यक्ति को दे दिया गया। जिसपर ग्रामीण और उग्र हो गए और पथराव करने लगे।