गोपालगंज: बाढ़ के पानी तैरते दो हिरन सिधवलिया में और एक हिरन मांझागढ़ पहुंचे, वन विभाग अलर्ट
गोपालगंज: दियारे इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के साथ ही मानव के साथ जंगली जानवर भी परेशान हैं। परेशानी का आलम यह है कि बाढ़ के पानी तैरते दो हिरन सिधवलिया के सलेमपुर और परसौनी में पहुंच गए। जहां पर ग्रामीणों द्वारा हिरण को पकड़ सिधवलिया थाने को सूचना दी गई।
सिधवलिया पुलिस द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। लेकिन फिलहाल ग्यारह नम्बर वार्ड सलेमपुर समुदायिक भवन पर बांध कर रखा हुआ है। ग्रामीण वन विभाग की टीम का प्रतीक्षा कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक वन विभाग पकड़े हिरन को लेने सलेमपुर और परसौनी नहीं पहुंचा है।
वहीं मांझागढ़ थाना क्षेत्र भैषही भरटोली गांव में भी आई विनाशकारी बाढ़ में तैरकर कर एक हिरण का बच्चा पहुच गया। हिरण के बच्चे को देख ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी उक्त गांव में पहुच कर हिरण के बच्चे को अपने साथ ले गए।