गोपालगंज का आयांश शेखर ने जिले का नाम किया रौशन, सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में लहराया परचम
गोपालगंज: पंचदेवरी के कोईसा गांव निवासी आयांश शेखर ने सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम में परचम लहराया है। नन्हा कंप्यूटर के नाम से मशहूर आयांश नियोजित शिक्षक विनोद कुमार सिंह का 10 वर्षीय बेटा है। अयांश शेखर ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में पूरे भारत में 136 वां रैंक लाकर अपने परिवार तथा पूरे बिहार का नाम रोशन किया हैं।
आपको बता दें आयांश शेखर का बचपन से ही भारतीय सेवा में जाने का सपना था । और वह सपना को साकार करने के लिए बचपन से ही बहुत मेधावी रहा। इस एग्जाम को पास करने के लिए अयांश शेखर पिछले एक साल से तैयारी कर रहे थे। इनका रिजल्ट आने के बाद परिवार तथा समाज में काफी खुशी है। काफी लोग उनके घर जाकर इनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दे रहे हैं । इस दौरान राम नरेश मिश्रा, मनीष बेनीवाल , डॉक्टर दुर्गा चरण पांडेय, हौसला प्रसाद , डॉक्टर शिव शंकर सिंह , राघव प्रसाद मिश्रा , रविंद्र सिंह , डॉक्टर सुभाष सिंह , अजय कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह , राजू यादव , संतोष कुमार सिंह, नंदलाल सिंह कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।