गोपालगंज के सासामुसा में आक्रोशित किसानों व मजदूरों ने एनएच 28 को घंटो किया जाम
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामूसा चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर दर्जनों आक्रोशित किसानों व मजदूरों ने ससामुसा के समीप एनएच 28 को घंटो जाम कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर जमकर नारेबाजी की। जिसमे एनएच 28 आवागमन घंटो बाधित रही। दोनों ओर से करीब तीस किलोमीटर में वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में सैकड़ों मालवाहक ट्रक के साथ यात्री बसें भी फंसी रहीं।
आक्रोशित किसानों व मजदूरों का कहना था कि ससामुसा चीनी मिल में हुए हादसे में 9 मजदूरों की मौत के बाद मिल को बंद कर दिए जाने से अब गन्ना बेचने का संकट उत्पन्न हो गया है। खेतों में तैयार गन्ना की फसल बर्बाद हो रही है। समय पर खेतों से गन्ना नहीं कटने पर रबी की खेती भी नहीं हो सकी है। वहीं मिल के मजदूरों ने कहा कि मिल बंद होने से सैकड़ों मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है।
एनएच-28 जाम होने की सुचना मिलते ही कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व सीओ चौधरी राम मौके पर पहुँच घंटो किसानो एवं मजदूरों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। सीओ चौधरी राम आक्रोशित किसानों व मजदूरों को आश्वासन दिया है की उनकी मांगो को वह मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन तक पहुचाएंगे।