गोपालगंज में दहेज में स्कॉर्पियो और नगदी नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में विवाह के बेटी के जन्म लेने के बाद ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। वही दहेज में स्कॉर्पियो और दो लाख रुपए नगद की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया।
बताया जा रहा है कि भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव निवासी राजेंद्र कुमार सिंह की बेटी अमृता कुमारी का विवाह वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर गांव के भरत सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह के साथ हुआ था। शादी के एक वर्ष बाद बेटी के जन्म लेने पर ससुराल वाले आग बबूला हो उठे और विवाहिता से स्कॉर्पियो और दो लाख रुपए नगद दहेज की मांग करने लगे। वही मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मामले में पंचायती करने पहुंचे विवाहिता के घरवालों और ग्रामीणों के साथ भी ससूराल वालों द्वारा बवाल किया गया। मामले को लेकर पीड़ित अमृता देवी के आवेदन पर अपने पति, सास, भैसूर सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।