गोपालगंज के फुलवरिया प्रशासन ने बाजारों में मांस तथा मछली बिक्रेताओं के दुकानों का लिया जायजा
गोपालगंज में फुलवरिया के स्थानीय प्रशासन ने बुधवार की देर शाम क्षेत्र के बथुआ बाजार में मांस तथा मछली बिक्रेताओं के दुकान पर जाकर वहां कि व्यवस्था का जायजा लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम व थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बाजार में खुले में मांस मछली विक्रेताओं के बिरूद्ध छापेमारी किया। जहां मांस मछली के दुकानदार तथा ग्राहक को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देते हुए अपना कारोबार करने का सलाह दिया गया । साथ ही परदा के अंदर रहकर मांस मछली व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया।
वही दो दिनों पूर्व क्षेत्र के कोयला दवा बाजार, माडीपुर बाजार, मिस्रबतारहा बाजार, बंसी बतारहा बाजार, श्रीपुर बाजार, जनता बाजार सहित अनेको जगह पर छापेमारी कर कारोबारियों को हिदायत दिया।
उक्त टीम में अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा अंचल निरीक्षक आफताब अहमद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ प्रसाद साह प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु सहीत अनेकों थे।