गोपालगंज में दो धुर जमीन के लिए दो पक्षों में में हुई खुनी संघर्ष, एक किसान की मौके पर ही मौत
गोपालगंज में दो धुर जमीन के लिए दो पक्षों में में खुनी संघर्ष हो गया. इस खुनी संघर्ष में एक ही पक्ष के एक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 8 लोग घायल हो गए. घटना मीरगंज के रानी सिरिसिया गाँव की है. इस मामले में पुलिस ने तीन अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि मीरगंज के रानी सिरिसिया गाँव में गेहू के भूसा को रखने दालान में रखने के लिए 45 वर्षीय केदार चौधरी और उनके पडोसी स्वामीनाथ चौधरी में विवाद हो गया. इसी विवाद में महज दो धुर जमीन के लिए एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमे केदार चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि घर की महिलाये और पुरुष सहित 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के फर्द बयान पर गाँव के ही स्वामीनाथ चौधरी, अशोक कुमार और अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घायल महिलाओ और पुरुषो का सदर अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
.