गोपालगंज में इलाज करा कर घर लौट रही वृद्ध महिला आई बाइक के चपेट में, घटनास्थल पर मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार को एक बेलगाम वाहन वाहन की चपेट में आने से इलाज करा कर घर लौट रही एक साठ वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका इसी थाने के सिरसा मानपुर गांव के स्व. बबन साह की पत्नी चांदमती देवी थी।
बताया जा रहा है कि वह दुबौली ब्लॉक के समीप एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई थी। इलाज कराने के बाद दवा लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान स्टेट हाईवे 90 पर एक बाइक से वह टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके सिर में चोट लगी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन दिए जाने के बाद थाने में बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।
.