गोपालगंज: युपी पुलिस की मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली, घायल, कई मामले है दर्ज
गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी कुख्यात अमित कुमार राय उर्फ फौजी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस की स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। इस मुठभेड़ स्वाट टीम के प्रभारी भी घायल हो गए। घायल कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, तीन खोखा, दो जिदा कारतूस तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद किया है। यूपी में 1.5 करोड़ की कैश वैन लूटकांड के बार इस कुख्यात पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। मुठभेड़ कुख्यात की गिरफ्तारी की जनकारी मिलने के बाद हथुआ थाना पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है।
बताया जाता है की हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी बंका राय का पुत्र अमित कुमार राय उर्फ फौजी यूपी में 10 दिसम्बर 2018 को रेडिएन्ट कंपनी की 1.5 करोड़ से अधिक कैश-वैन लूट में मुख्य अभियुक्त है। यूपी की स्वाट टीम इसकी गिरफ्तरी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इस बीच सोमवार को स्वाट टीम को सूचना मिलनी की कुख्यात अमित कुमार राय हाटा में छिपा है। इस सूचना पर स्वाट टीम ने हाटा के छापेमारी कर उसकी तलाश शुरू किया। इस बीच अपने को घिरा देख कुख्यात फारयरिग करते हुए बाइक से भागने लगा। स्वाट टीम की जवाबी फायरिग में गोली लगने से यह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मुठभेड़ में स्वाट टीम के प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल होने के बाद स्वाट टीम ने कुख्यात अमित कुमार राय को गिरफ्तपर कर लिया। उसे इलाज के लिए कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताय जाता है कि कैश वैन लूटकांड के बाद अमित कुमार राय उर्फ फौजी पर यूपी सरकार ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।
.