गोपालगंज

गोपालगंज में बीज नही मिलने पर किसानो का फूटा आक्रोश, कृषि कार्यालय का घेराव कर किया हंगामा

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के किसान कई दिनो से गेहूं बीज के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे थे। शुक्रवार को बीज नही मिलने पर किसानो का आक्रोश फूट पडा। आक्रोशित किसान कृषि कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे। विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिये। मामले को बिगड़ते देख विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पंचदेवरी पिकेट प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस के बीच-बचाव तथा पदाधिकारियों के काफी समझाने के बाद किसान शांत हुए। विभाग द्वारा बीज भेजे जाने के बाद आज शुक्रवार को कृषि कार्यालय पर बीज वितरण शुरू किया गया। बीज वितरण होने की खबर मिलते ही काफी संख्या में किसान वहां पहुंच गये। अभी कुछ ही किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया था। तब बीज समाप्त हो गया। विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा जैसे ही दो दिनों के बाद बीज दिये जाने की बात कही गयी, किसान भड़क उठे। आक्रोशित किसान हंगामा करने लगे तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

कमलेश यादव, नंदकिशोर दीक्षित, चुनु कुमार तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज पांडेय, टुनटुन प्रजापति, इसरायल मियां, हाकिम मियां, दीपेश पांडेय, अरबिंद पांडेय, सुनील मिश्र, गीता शर्मा, मोतीलाल कुशवाहा, प्रकाश पटेल, प्रेम भगत, संतोष पटेल आदि किसानों का आरोप था कि विभाग द्वारा तिथि निर्धारित करने के 20 दिनों बाद भी बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। प्रतिदिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।विभाग की इस लापरवाही से खेती पिछड़ रही है। किसानों का कहना था यदि एक-दो दिन के अंदर विभाग द्वारा बीज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो कृषि कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी।

बीएओ राजकुमार, नोडल कृषि समन्वयक सुनील सिंह तथा पिकेट प्रभारी संजीव कुमार के काफी समझाने तथा इस समस्या को विभाग के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। किसानों के शांत होते ही विभाग के कर्मी कार्यालय बंद कर फरार हो गये। बीज के लिए शाम तक किसानों का आना-जाना लगा रहा, लेकिन किसी पदाधिकारी व कर्मी से मुलाकात नहीं हुई। इसे लेकर क्षेत्र के किसान काफी आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!