गोपालगंज: उपचुनाव से पूर्व चुनाव कर्मियो को डीएम ने शांति पूर्ण मतदान कराने का दिया दिशा निर्देश
गोपालगंज: थावे प्रखंड के मुखीराम हाई स्कूल में सदर विधान सभा उप चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियो को संबोधित करते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा की सभी चुनाव कर्मी शांति पूर्ण मतदान कराने का संकल्प ले। डीएम ने कहा की सभी तरह की सुरक्षा दी गई है। जो गुरुवार की सुबह सात बजे से मिलने लगेगी। वही ईवीएम मशीन उठाने के लिए 20 काउंटर बनाए गए थे। जहां से चुनाव कर्मी अपना ईवीएम मशीन उठाएंगे तथा जमा भी वही करेंगे। चुनाव के समय एक सौ मीटर तक एरिया में अंदर किसी व्यक्ति को नही रुकने देना है। जिसके लिए सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। बूथ पर भीड़ को देखते हुए होम गार्ड जवान की तैनाती की गई है। जो सभी वोटरों को लाइन में खड़े होकर जाने देंगे। इस बार विधान सभा उप चुनाव को 9 ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएंगी। किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से संपर्क करें।
एसपी आनंद कुमार ने चुनाव कर्मियो से कहा आप अपने बूथ पर निर्भीक होकर चुनाव कराएंगे।आपकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। बूथों की सुरक्षा के लिए अर्द्ध सैनिक बल ,एएसबी जवान तथा जिले के पुलिस तैनात रहेंगे। इस दौरान सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीओ राकेश कुमार रंजन, सदर एसडीपी ओ संजीव कुमार सिंह, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी एव चुनाव कर्मी शामिल रहे।