गोपालगंज: थावे डायट में बनाए गए काउंटर से चुनाव कर्मी ईवीएम मशीन लेकर बूथों पर हुए रवाना
गोपालगंज विधान सभा उप चुनाव को लेकर थावे प्रखंड के थावे डायट में बनाए गए 20 काउंटर से चुनाव कर्मी ईवीएम मशीन लेकर अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो गए।
सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया की सदर विधान सभा उप चुनाव में 330 बूथों पर चुनाव को लेकर डायट थावे में बनाए गए बीस काउंटर से लाइन में खड़े हो कर सभी चुनाव कर्मीयो को ईवीएम मशीन एव चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया। जहां पर वाहनों से सुरक्षा बलों के साथ अपने बूथों पर रवाना हो गए। जहां सुबह सात बजे लेकर शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। डायट में चुनाव कर्मी को ईवीएम मशीन वितरण को लेकर गोपलगंज मीरगंज एनएच 531 घंटो जाम रहा। वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह सदर इंस्पेक्टर हीरा लाल प्रसाद, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने जाम को हटाने में जुटे रहे।