गोपालगंज: एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत सुनिश्चित – उपेन्द्र यादव
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने थावे माँ भवानी का दर्शन कर पूजा अर्चना किया।
उपेन्द्र यादव ने कहा की एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी से कोई लड़ाई नहीं है। यहाँ की जनता विकास वनाम विनाश पर वोट करेंगे। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में विकास का गंगा बहा है। यहाँ एनडीए के प्रत्याशी से कोई लड़ाई नहीं है भारी मंतों से कुसुम देवी की जीत होगी। आगे उन्होंने कहा की जात पात से ऊपर उठकर सभी समाज के लोग विकास के नाम वोट करेंगे। आगे उन्होंने कहा की गोपालगंज में रालोजपा ज़िला के सभी पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता एनडीए के पक्ष में प्रचार गाँव गाव जाकर कर रहे है। मोकामा चुनाव पर कहा की बिहार में दोनो सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
साथ में धरामदेव कुशवाहा, सोनू यादव, डायमंड सिंह, राहुल यादव, विकास यादव, रोहन, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।