गोपालगंज सदर अस्पताल को आधुनिक बनाने की कवायद हुई शुरू, साड़ी सुविधाओं से हो रहा है लैस
गोपालगंज सदर अस्पताल को आधुनिक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गोपालगंज सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग को आधुनिक तरीके से मॉडिफाई किया गया है। यानी यह प्रसूति विभाग पहले काफी जर्जर स्थिति में था लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है और सारी सुविधाएं दी जा रही है।
सदर अस्पताल के प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि अस्पताल के बदलाव का कार्य जारी है और प्राइवेट से ज्यादा बेहतर सुविधा सदर अस्पताल गोपालगंज में है तो मरीजों को गोपालगंज सदर अस्पताल में आना चाहिए। अगर किसी तरह की समस्या होती है तो वह मुझे तुरंत संपर्क करें, उन्हें सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इसको लेकर सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को आधुनिक बनाया गया है और साफ-सफाई की खासा ध्यान भी रखा जाना है।