गोपालगंज में नाव हादसा में तीन ग्रामीण डूबे, तेज धारा में तीन किलोमीटर दूर तैरकर बचाई जान
गोपालगंज जिला के कुचायकोट के सिपाया खास गांव से पशुओं के लिए चारा ला रहे किसानों की नाव गंडक की तेज धारा में डगमगा कर डूब गई। इस नाव में कुल 13 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि तीन लोग गंडक की तेज धारा में बहकर तीन किलोमीटर जा पहुंचे। उन्हें भी निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार सिपाया खास गांव के 13 किसान सोमवार को पशुओं का चारा लाने के लिए नदी के उसपार बेतिया में गए हुए थे। पशु चारा लेकर लौटने के क्रम में अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे नदी का धारा तेज हो गया। ऐसे में सवार कुछ समझ पाते की नाव गंडक में समा गई। सभी लोग डुबने लगे नाव को डुबता देख ग्रामीण भी मदद के लिए आगे आ गए। किसी तरह से 10 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए। बच कर निकले सिपाही यादव ने बताया की नाव में ज्यादा भार होने के कारण यह हादसा हुआ है। जैसे ही नाव तेज धारा में आई डगमगाने लगी। जिसके बाद नाव तेज धारा में पलट गई। सवार सभी लोग तैरना जानते थे। जिसके चलते उनकी जान बच गई । नाव हादसा में मौत के मुंह से बचे योगी यादव, सिपाही यादव और जलेसर यादव को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।