गोपालगंज: विश्वंभरपुर पुलिस ने 267 बोतल विदेशी शराब समेत तीन बाइक किया जब्त, 4 गिरफ्तार
गोपालगंज: विश्वंभरपुर थाने की पुलिस ने शराब के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 267 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन बाइक जब्त की है। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के मोरवन दर्जी टोला गांव के कलाम अंसारी, जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव के शत्रुघन कुमार, कुचायकोट थाने के बिंदवलिया गांव के शिवबालक यादव व विश्वंभरपुर थाने के विनोद मटिहनिया गांव के राजन मिश्रा शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि थाने क्षेत्र के रामपुर मुकुंद गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह यूपी के तरफ से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में पकड़े गए चारों शराब तस्कर एक एक कर तीन बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस तीन बाइक पर सवार चारों तस्करो को हिरासत मे ले ली। पूछताछ के बाद तस्करों ने बताया कि शराब की खेप यूपी की सीमावर्ती बाजार से लेकर गोपालगंज शहर में पहुंचाने के लिए जा रहे थे।