गोपालगंज पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्तौल व 17 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के गोपालपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकटा ढेबवां गांव में छापामारी कर शराब के एक धंधेबाज को देसी पिस्तौल व 17 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए धंधेबाज से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि बनकटा गांव निवासी हरेंद्र तिवारी का पुत्र अपने ही गांव में गुमटी में शराब रखकर उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ हरेंद्र तिवारी के घर के पास स्थित गुमटी में छापामारी की। इस दौरान गुमटी में शराब बेच रहे हरेंद्र तिवारी के पुत्र ओमप्रकाश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब गुमटी की तलाशी ली तो गुमटी के अंदर 17 बोतल शराब के साथ एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर गोपालपुर थाना लेकर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।