गोपालगंज

गोपालगंज: गण्डक के बढ़ते जलस्तर ने पदाधिकारियों की बढ़ी बेचैनी, डीएम ने किया बांध का निरीक्षण

गोपालगंज: मॉनसून के आते ही मूसलाधार बारिश के कारण बाल्मीकिनगर बराज से लाखों क्विसेक पानी छोड़े जाने के बाद गण्डक के बढ़ते जलस्तर ने पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ा दिया। बुधवार की शाम जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी, एस पी आनंद कुमार, एस डी ओ उपेंद्र पाल एवं गण्डक विभाग के आला अधिकारियों ने प्रखंड के टोंडसपुर छरकी एवं डुमरिया का रिंग बॉध का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान गण्डक नदी के बढ़ते जलस्तर पर के मद्देनजर कड़ी निगरानी करने का आवश्यक निर्देश दिया। वहीं, गण्डक के छरकी के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को बाहर निकालने का आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब इन्हें ऊँचे स्थान पर विस्थापित किया जाय।

ज्ञात हो कि भारी बारिश के कारण बाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण तेजी से बाँध के निचले हिस्से में पानी भरना शुरू हो गया है। वही जिले के आला अधिकारियों की भी नींद हराम हो गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!