गोपालगंज में जनरेटर की आड़ में ले जा रहे भारी मात्र में शराब कों पुलिस ने क्या जब्त, धंधेबाज फ़रार
गोपालगंज के मांझा पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप एनएच-28 वाहन जांच के क्रम में ट्रक समेत भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। वहीं पुलिस कों देख कर ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। तस्कर जनरेटर की आड़ में शराब की खेप ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया।
बताया जाता है की मांझा पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि ट्रक से शराब जा रहा है। सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र भोजपुरवा उच्च पथ 28 पर वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान दिल्ली नम्वर की ट्रक का चालक पुलिस को देख ट्रक छोड़ भाग गया। जब ट्रक की तलाशी ली गयी तब देखा गया की ट्रक पर दो जनरेटर लदा हुआ था। जनरेटर कों जब हटा कर देखा गया तो भारी मात्रा शराब सप्लाई करने के लिए जा रहा था। मांझा थानाध्यक्ष ने बताया की शराब लेकर जा रही ट्रक की नम्वर डीएल 1 एल आर 2537 है। ट्रक नम्बर के आधार पर धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है की शराब पर प्रतिबंध लगाए हुए सरकार के चार वर्ष हो गए है तथा शराब के प्रति कठोर कानून भी बनाये गए लेकिन ना ही शराब की सप्लाई बंद हुई है और ना ही शराब पीने वाले मान रहे है। लोगो के लिए सरकार ने शराब से आने वाले करोड़ो रूपये राजस्व की बलिदान कर शराब बन्द कर दिया लेकिन न शराब पीने वाले मान रहे है और ना ही शराब के कारोबारी शराब के धन्धा से बाज आ रहे है। प्रति दिन पुलिस शराब को पकड़ रही है और धंधेबाज को जेल भेज रही है। फिर भी शराब की सप्लाई जोरो शोर से चल रहा है।