गोपालगंज में महिला थाना सहित तीन थानों को मिली नई जिप्सी, पुलिस को गश्त में मिलेगी सहूलियत
गोपालगंज जिले के आधा दर्जन थानों के पुलिस को अब खटारा वाहनों में बैठ कर गश्त नहीं करनी पड़ेगी। महकमे ने इसके लिए कमर कस ली है। विभाग ने जिले के थानों की रफ़्तार बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। वाहनों की कमी को दूर करने के लिए विभाग ने हाल फिलहाल छह थानों को नए वाहन दिए है। इसी कवायद के तहत नगर थाना, महिला थाना और थावे थाना को नई जिप्सी दी गई है। अब इन तीनों थानों की पुलिस नई जिप्सी में बैठ कर गश्त करेगी। तीन थाना को नई जिप्सी मिलने के पूर्व जिले के तीन थानों को कुछ दिनों पूर्व सूमो वाहन भी उपलब्ध कराया जा चुका है। शीघ्र ही अन्य थानों को नए वाहन मिल आवंटित किये जाएंगे।
किसी भी आपराधिक घटनाएं होने के बाद पुलिस के घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंचने को लेकर लोग सवाल उठाते रहे हैं। ऐसे में वाहनों की कमी से जूझ रही पुलिस चाह कर भी समय पर नहीं पहुंच पाती है। वाहनों की कमी से रात्रि गश्ती करने में भी पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए अब विभाग ने पुलिस थानों में नए वाहन उपलब्ध कराने की पहल तेज कर दिया है।
पुलिस केंद्र से परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार बताया कि नगर थाना, महिला थाना व थावे थाना पुलिस को गश्ती तथा अन्य दैनिक उपयोग के लिए एक-एक जिप्सी उपलब्ध करा दी गई है। इसके पहले महम्मदपुर थाना, हथुआ थाना तथा मांझा सहित तीन थानों में सूमो वाहन उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष थानों में जल्द की नए वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।