गोपालगंज का जवान श्रीनगर में आतंकवादीयों के गोलीबारी में हुआ शहीद, परिजन शहादत से गर्ववान्वित
बिहार के गोपालगंज जिले बैकुंठपुर थाने के बनौरा गाँव का एयरफोर्स जवान प्रवीण कुमार कल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादीयों के गोली का शिकार हो कर शहीद हो गया. उसे आतंकवादीयों ने उस समय अपना निशान बनाया जब वह अपने सेना कार्यालय जा रहा था. शहीद प्रवीण कुमार दो माह पूर्व ही अपने पैतृक गांव से छुट्टी बिता कर ड्यूटी पर श्रीनगर गए थे.
किसान महेश राय के पुत्र प्रवीण कुमार बचपन से ही होनहार थे. हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह देश सेवा का जज्बा लिए एयरफोर्स में भर्ती होने की तैयारी में जुट गए. 2008 में वह एयरफोर्स में भर्ती हुए. मौजूदा समय में वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात थे. प्रवीण की 6 साल पहले शादी हुई थी पत्नी अनीता देवी और 4 साल की बेटी पलक श्रीनगर मे ही साथ रहते थे. उनकी शहादत की खबर कल शाम उनके पैतृक गांव पहुंची तो पूरे गांव में गम का माहौल छा गया. आंख से बहते आंसुओं के बीच परिजनों को इस बात का गर्व भी है कि उनका सपूत देश की रक्षा में शहीद हुआ है. प्रवीण के शहीद होने की खबर इलाके में जैसे ही पहुंची उनके घर लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया. गांव में लोगों की जुबान पर बस जवान की वीरता व साहस के चर्चे हैं. गांव के सभी लोग शहीद हुए प्रवीण के शव का इंतजार कर रहें. जानकारी के अनुसार, शहीद का शव अपने पैतृक गांव दो दिन बाद पहुँचने की उम्मित है.
शहीद की मां ने कहा कि बेशक उन्हें कभी भी पूरा होने वाला घाटा पड़ा है, लेकिन उन्हें प्रवीण पर गर्व है कि वह देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ है. शहीद प्रवीण के बड़े भाई शुकदेव ने कहा की उसके कभी वापस आने से दुखी है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने देश की सुरक्षा के दौरान शहीदी प्राप्त करने पर गर्व भी है.
आप को बता दे की शहीद प्रवीण कुमार के पिता महेश राय काफ़ी वक़्त से दिल्ली स्थित सैनिक हास्पिटल मे भर्ती है और जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. जब उन्होंने अपने बेटे की शहीद होने की खबर सुनी तो उनकी आँखे नम हो गई.