गोपालगंज के भोरे में सर्प के काटने से एक महिला की मौत
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के देउरवा गांव की रोपनी कर रही 45 वर्षीय जस्पतिया देवी नाम की एक महिला को जहरीले सर्प ने डंस लिया। सर्पदंश होने के बाद सही से इलाज नही होने से महिला की मौत हो गयी .
आपको बता दे की खेत में रोपनी कर रही महिला को अचानक एक सर्प ने डस लिया जिसके बाद उसके घर वालो ने आनन फानन में भोरे रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लेकर आये जहा पर डॉक्टरों द्वारा सुई नहीं होने की बात कही गई और उसे सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया। जहा पर इलाज सही समय पर नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी। अस्पताल के इस रूख से परिजनों में बहुत आक्रोश है .इनका आरोप है की यदि समय पर सुई दे दिया जाता तो आज उनके बीच की इस महिला की मौत नही होती .