गोपालगंज के फेसबुक के माध्यम से थावे प्रखंड के धतिवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को मिली जान मारने की धमकी
गोपालगंज के थावे थाने के धतिवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को फेसबुक के माध्यम से जान मारने की धमकी मिली है। जिसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि ने थाने में एक आवेदन दिया है। मुखिया प्रतिनिधि के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थावे प्रखंड के धतिवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार सत्य प्रकाश उर्फ प्रकाश सिंह ने प्रथमिकी में आरोप लगाया है कि 13 जून को एकडेरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार के आवास पर वृंदावन पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष तारिक असलम के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया की एक बैठक आयोजित हुआ। जिसका फोटो मैंने अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। उसी पोस्ट पर बिराज गोस्वावी नाम से लिखा आईडी पर अवैध पिस्टल का फ़ोटो लगा हुआ है। उस आईडी से मुझे मेरी ही पंचायत में मार देने का पोस्ट आया। पूछने पर नाम पता नहीं बताया गया। उस आईडी से लगातार मुझे जान मारने और मेरे घर का रेकी करने एवम मारने के लिए 50 हजार अग्रिम मिला है। इस तरह का लगातर मैसेज किया जा रहा है। जिससे अनहोनी होने की आशांका से भयभीत हूं। क्योंकि इसके पहले 2021 के पंचायत चुनाव लड़कर सुखल मुसहर धतिवना पंचायत के मुखिया निर्वाचित हुए थे। जिसे 18 जनवरी 22 को मेरे ही दरवाज़े पर मुखिया को गोली मारकर अपराधियो के द्वारा कर हत्या कर दिया गया है। जिससे मुखिया प्रतिनिधि एवम उनके परिवार काफी भयभीत हैं।
मुखिया प्रतिनिधि के आवेदन पर प्रथमिकीं कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।