गोपालगंज जिलाधिकारी मो मक़सूद आलम ने अपने कार्यालय में लगाया जनता दरबार, सुनी दर्जनों जनता की फरियाद
गोपालगंज जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जनता दरबार में आए हुए प्रत्येक फरियादी से अपने कार्यालय कक्ष में मिलकर आवेदन के साथ उनके समस्याओं की जानकारी ली गई और उनके समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक के आवेदन पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
इस क्रम में वीना देवी मीरगंज के आवेदन पर जिसमें मकान रिपेयरिंग करने में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। उषा देवी विशंभरपुर प्रखंड कुचायकोट के आवास निर्माण में समस्या, हेमलता देवी एवं अन्य 10 सभी कररिया गोपालगंज द्वारा सरकारी नाले को अवरुद्ध कर जल निकासी बंद करने, रेशमा प्रवीण सवरही जगदीश बथुआ बाजार गोपालापुर, नजीर हुसैन रेपुरा प्रखंड हथुआ के विकलांग प्रमाण पत्र में सुधार कराने, संगीता देवी जलालपुर प्रखंड सिधवलिया, सुरेश ठाकुर रेवती प्रखंड बैकुंठपुर, मोहम्मद असलम बालेश्वर प्रखंड उचका गांव, विपिन यादव ग्राम मदरवानी प्रखंड फुलवरिया आदि की शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।