गोपालगंज के जादोपुर पटहरा बांध से 500 लीटर देसी शराब हुई जब्त, धंधेबाज फ़रार
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने विगत 21 जनवरी को पूरे बिहार में शराबबंदी के सफलता के लिए तो मानव श्रृंखला बनवाई. लेकिन क्या बिहार में शराब तस्करों को रोक पाए? यह बस सवाल बन कर हीं रह जाता है. जहां एक तरफ बिहार सरकार पूरे हिन्दुस्तान में वाहवाही लुट रही है तो दूसरी तरफ यहां के शराबी से लेकर तस्कर आए-दिन नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. ऐसा लगता है कि शराब तस्करों को प्रशासन का तो डर है ही नहीं और ना ही भगवान का.
आप को बता दे कि गोपालगंज जिला के जादोपुर थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सुचना के आधार पर अपने टीम के साथ जब पटहरा बांध के समीप छापेमारी को तो कुछ शराब धंधेबाज नाव पर 500 लीटर उत्तर प्रदेश निर्मित लैला नामक देसी शराब लाद रहे थे. पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद सभी धंधेबाज नाव व शराब छोड़ वहाँ से भाग निकले. शराब समेत नाव को पुलिस ने जप्त कर लिया और धंधेबाजों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को शराब के धंधेबाजों के बारे में कोई सुराग नहीं मिली है.