देश

जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री द्वारा 10 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक सुरंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी और नाशिरी के बीच देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करने के बाद उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया। जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम ने खुली जीप में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ सुरंग का का जायजा लिया।

  • पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से की।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जो भी लोग उपस्थित हैं वह सब लोग मिलकर इस सुरंग का उद्घाटन कीजिए।
  • सब लोग अपना मोबाईल निकालिए और फ्लैश चलाइए। लोगों ने अपने फ्लैश से रौशनी की।
  • हिमालय की कोख में यह सुरंग बिछाकर हमने हिमालय की रक्षा की है।
  • मैं कश्मीर के नौजवानों को कहता हूं कि पत्थर की ताकत क्या होती है।
  • एक तरफ कुछ नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं और कुछ ने पत्थर काट कर यह सुरंग बना दी है।
  • यह सुरंग कश्मीर के लिए नए रोजगार के मार्ग खोलेगा।
  • कश्मीर के युवाओं के सामने दो रास्ते है या तो टूरिज्म को चुन लें या फिर टेररिज्म
  • इस सुरंग का निर्माण जम्मू-कश्मीर के यूवाओं ने ही किया है
  • यह सिर्फ सुरंग नहीं है बल्कि विकास की छलांग है
  • यह सुरंग कश्मीर की भविष्य रेखा बताएगा
  • घाटी के लोग टूरिज्म की ताकत पहचाने
  • खून के खेल में किसी का भला नहीं है, 40 साल से सिर्फ कश्मीर ही लहू लुहान हुआ है
  • नितिन गडकरी और टनल बनाने वाली टीम का शुक्रिया अदा किया
  • यह सुरंग बेहद ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई गई है
  • कश्मीर में ऐसी नौ सुरंग बनाने की योजना है
  • हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का नहीं होगा, दिलों का नेटवर्क बनने वाला है।

सबसे बड़ी और स्मार्ट सुरंग

चेनानी से नाशिरी के बीच बनी सुरंग देश की सबसे बड़ी सुरंग तो हैही सबसे स्मार्ट सुरंग भी है। इसमें विश्वस्तरीय खूबियां हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुरंग के भीतर ऐसे कैमरे लगे हैं जो 360 डिग्री व्यू देते हैं। साथ ही सुरंग में मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट तक चलता है।

यह सुरंग 9.2 किलोमीटर की है, जो जम्मू के उधमपुर जिले के चिनैनी इलाके से शुरू होकर रामबन जिले के नाशरी नाला तक बनाई गई है। करीब तीन सौ किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 3720 करोड़ रुपयों की लागत से चिनैनी-नाशरी सुरंग बन कर तैयार हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!