गोपालगंज के ईटवा पुल दाहा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की हुई मौत
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थित ईटवा पुल के दाहा नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूब कर मौत हो गई।
बताया जाता है कि मोतिहारी जिला के तुर्कवलिया थाना के शंकर सरेया गांव के धनेस्वर महतो अपने पत्नी सुनर देवी, पुत्री कुसुम देवी और पुत्र 22 वर्षीय सुबोध कुमार के साथ शानिवार के दिन लछ्वार मंदिर में पूजा करने आये थे। रविवार के सुबह नहाने के दौरान डूबने से सुबोध कुमार की मौत हो गई। मृतक की माँ सुनर देवी ने बताया कि उनका पुत्र गुजरात में मजदूरी करता था। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुचना दी गई । सुचना पाकर थावे थाना के पु अ नी मनोज कुमार, ए एस आई योगेंद्र सिंह मौके पर पहुच कर घटना की जाँच पड़ताल की। ग्रामीण, और श्राद्धालु द्वारा चन्दा इकठ्ठा किया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।