गोपालगंज : कटेया के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मारपीट कर मांगी रंगदारी
गोपालगंज जिले के कटेया थाना के जयपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पदस्थापित प्रधानाचार्य से आज रविवार को उसी गाँव के कुछ लोगों ने 50000 रुपये के रंगदारी की मांग की है ।
मालूम चला है की कटेया के जयपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पदस्थापित प्रधानाचार्य से उसी गांव के लोगो ने एक दिन पूर्व फोन पर गाली देकर 50 हजार रूपए की मांग की। अगले दिन आरोपित स्कूल पर पहुँच कर हेडमास्टर से मारपीट किये ।
थाने के कोल्हुआड़ बगही गाँव के निवासी एजाजूल हक अंसारी उ म वि जयपुर में प्रभारी हेडमास्टर है। जयपुर गाँव के ही नुरूल हक सहित पाँच लोग स्कूल पर जाकर उनके साथ मारपीट किया।वे लोग एक दिन पूर्व फोन पर गाली देकर 50 हजार रुपये की मांग भी किए थे। पैसा नही देने पर जान से मार देने की धमकी भी दे डाली है । हेडमास्टर ने नुरूल हक सहित पाँच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना से शिक्षक बहुत डरे व सहमे है । उन्होंने इसकी शिकायत कटेया थाना को दी है जिसमे चार लोगो को अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।