गोपालगंज में समाज कल्याण मंत्री ने लाखों रुपए की लागत से निर्मित स्टेडियम का किया उद्घाटन
गोपालगंज: मतदाता ही देश की सबसे बड़ी शक्ति है इनका सम्मान करना चाहिए। धर्म के बदौलत नहीं कर्म के बदौलत राजनीति होनी चाहिए तभी होगा सबका विकास। उक्त बातें एनडीए सरकार के कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बालेपुर में बाबा भूतनाथ महाविद्यालय परिसर में लगभग 3 एकड़ वाले भूखंड में लाखों रुपए की लागत से निर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलों में विलक्षण प्रतिभा रखने वाले छात्र छात्रा व युवको के लिए खेल स्टेडियम को समर्पित किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्रा प्रतिदिन जहां अपने खेलों का अभ्यास करेंगे। वही पुलिस विभाग के अलावे सेना में दाखिला एवं भर्ती के लिए युवक युवतियाँ अपना अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने बिहार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को सभा में उपस्थित जनता के बीच रखा। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बिहार सरकार से 50 लाख रुपए की अनुदान स्वीकृत करने की बात कही। प्रदेश तथा देश की जनता को भाईचारगी बनाकर एक दूसरे से गले से गले मिलकर रहने का आह्वान किया। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित स्टेडियम के बारे में उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि इसका देखरेख सुरक्षा आप लोगों के जिमें है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के संगीत प्रभाग के प्रोफ़ेसर सुरेंद्र माझी तथा छात्राओं के सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर मिश्रा ने की। जबकि संचालन प्रोफ़ेसर सर्फ उद्दीन साहब ने की। अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह का समापन किया गया।