गोपालगंज के कटेया में शराब तस्करो ने पुलिस को देख सड़क पर 135 बोतल फेंकी शराब
बिहार सरकार के शराबबंदी करने के बावजूद भी तस्कर रोज तस्करी करना छोड़ नही रहे है । ऐसे ही एक घटना गोपालगंज जिले के कटेया में 135 बोतल शराब को लेकर कुछ लोग आ रहे थे पर पुलिस को देख उनलोगो ने शराब को सड़क पर ही फ़ेंक भाग निकले ।
बता दे की आज दिनांक 02 जुलाई दिन शनिवार को कटेया थाना के कलुआड़ बगही स्कुल के बगल से 135 बोतल देशी शराब बरामद हुआ है । कटेया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की दो आदमी मोटरसाईकील से युपी से शराब लेकर जा रहे है. सुचना पाकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं एएसआई मतवर राम ने उनलोगों का पीछा करने लगे . पुलिस को देख दोनो अभियुक्तो ने कलुआड़ बगही स्कुल के पास मोटरसाईकील व शराब छोड़कर भागने निकले . बाईक और शराब बरामद कर दोनो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है दोनो रामदास बगही निवाशी सनोज गोड़ एवं मुन्ना यादव बताए जा रहे है .