गोपालगंज : एसबीआई कैश वैन ने वृद्ध साइकिल सवार को टक्कर मार किया घायल
गोपालगंज नगर थाना के स्टेशन रोड में स्थित रेलवे ढाले के पास एक वृद्ध साइकिल सवार को भारतीय स्टेट बैंक के कैश वैन ने पीछे से टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
खबर मिलने के अनुसार देवापुर आशापुर निवासी लक्ष्मी मांझी रोज की भांति अपने साइकिल से सब्जी बेचने के लिए आ रहे थे । तभी अचानक एस बी आई कैश वैन अनियंत्रित होकर उन्हें पीछे से टक्कर मार फरार हो गया ।जिससे मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कैश वैन तो भाग निकला किन्तु उस वैन में से एक सवार घायल के पास आकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया । जहाँ उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है ।