गोपालगंज में डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ने दो वरीय डॉक्टर को किया सम्मानित
गोपालगंज जिले के लायंस क्लब की जिला इकाई ने जिले के दो वरीय डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सम्मानित किया है . जिले की मशहूर व विख्यात स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती सुमन व हड्डी रोग विशेषज्ञ वैधनाथ सिंह को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है .
जिले के ये दो वरीय डॉक्टर ने इस जिले के लोगो के सदैव अपनी तत्परता व सेवाभाव दिखाया है . जिससे इस जिलेवासियो को हमेशा ही इसका लाभ उनके स्वास्थ्य में देखने को मिला है . आज लायंस क्लब ने इस कड़ी में जिलेवासियो व क्लब की तरफ से इनके सेवाभाव के लिए डॉक्टर्स डे पर इन्हें सम्मानित कर एक अनुकरणीय कार्य किया है . इस मौके पर लायन क्लब के अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता ,सचिव एलोरा नंदी ,कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ,लायन हेमंत पाठक ,विजय केडिया ,डॉक्टर आर तब्बुसुम , एन के पंकज ,संजय कुमार तिवारी , राजीव कुमार राजू व रजनीश कुमार दुबे आदि मौजूद थे .