गोपालगंज

गोपालगंज के जादोपुर में खेत में मिला युवती का सर कटा नग्न शव, इलाके में सनसनी

गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना के जागरीटोला पंचायत के वार्ड न० एक में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब सर कटा नग्न युवती का शव गांव के गन्ने के खेत में मिला. शव मिलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सुचना मिलते ही जादोपुर पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े के लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

गौरतलब है की जिला के जादोपुर थाना के जागरीटोला पंचायत के वार्ड न० एक में आज सुबह जब ग्रामीण शौच करने जा रहे थे. तभी ग्रामीण की नज़र खेत में पड़े एक युवती के शव पर पड़ी. युवती के शव का सर गायब था साथ ही साथ युवती का शव नग्न अवस्था में था. ग्रामीण शव को देख भौचक्के रह गए. उन्हें अपने आखो पर यकीन नहीं हो रहा था. शव मिलने की खबर पुरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई. जिससे पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गया. वही ग्रामीणों के बिच डर का भी माहौल बना हुआ है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है की युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर उसका शव खेत में फेक दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है साथ ही साथ युवती के पहचान एवं हत्या का कारण पता करने में जुट गई है.

One thought on “गोपालगंज के जादोपुर में खेत में मिला युवती का सर कटा नग्न शव, इलाके में सनसनी

  • Munna yadav

    Av lagta hai ki hamara distinct v active horaha hai I m so happy

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!