गोपालगंज के थावे में ज़मीनी विवाद में दो पक्षों ने एक-दूसरे को किया आग के हवाले
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में ज़मीनी विवाद को ले कर दो पक्षों ने एक दूसरे की झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें चार लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वही आग में झुलसे राजा हुसैन नामक युवक का ईलाज़ के दौरान मौत हो गई।
आग में झुलसे एक पक्ष के डेवा राम के अनुसार आज सुबह करीबन 6 बजे उसी गाव के नया टोला निवासी हबीब अंसारी के पुत्र राजा हुसैन और नबी रसूल मेरे ज़मीन पर अतिक्रमण कर रहे थे। उसी को मना करने पर दोनों भाईयों ने मिलकर डेवा राम की 40 वर्षीय पत्नी नगीना देवी को आग के हवाले कर दिया।
वही दूसरे पक्ष के नबी हसन का कहना है कि डेवा राम पहले से ज़मीन किसी को और बेच दिए थे। उसको हमलोग खरीदे थे। जिसपर मेरे भाई राजा हुसैन ने बाउंड्री करा रहे थे। इस बात पर डेवा राम और उसके घर वाले आये और मेरा फुसनुमा घर में आग लगाकर मेरे भाई से पहले मारपीट किए। उसके बाद राजा हुसैन को जलती हुई आग में फेंक दिए।
सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहाँ इलाज के दौरान राजा हुसैन की मौत हो गई है। वही नगीना देवी की स्थिति नज़ुक होने के करण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
मौके पर पुलिस पहुँच दो पक्षों के ब्यान को दर्ज़ करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है।