गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी में बेहतर अध्ययन सामग्री तैयार करने वाले 15 शिक्षक प्रत्येक महीने होंगे सम्मानित

गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूलों में पठन-पाठन बंद है। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को बच्चों को आनलाइन शिक्षा देने के निर्देश दिए, ताकि उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े। विभागीय निर्देश के बाद भी कई शिक्षक आनलाइन अध्यापन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आनलाइन कक्षा की मानिटरिंग करने का निर्णय लिया है। आनलाइन अध्यापन में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक जहां सम्मानित किए जाएंगे। वहीं, लापरवाह शिक्षक कार्रवाई की जद में आएंगे।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना ने कहा कि सभी विद्यालयों के शिक्षक को आनलाइन क्लास संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। 50 फीसदी शिक्षकों को विद्यालय में मौजूद रह कर अध्ययन सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए गए। तैयार अध्ययन सामग्री को वाट्सएप के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाई जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी संकूल से कक्षा वार अध्ययन सामग्री मंगवाई जा रही है। अध्ययन सामग्री की स्क्रीनिंग के लिए प्रखंड स्तर पर एक कमिटी गठित की जाएगी। कमिटी सबसे बेहतर अध्ययन सामग्री का चयन करेगी।

शिक्षकों द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री को पुस्तक का स्वरूप दिया जाएगा। इसके बाद वाट्सएप, यूट्यूब के माध्यम से उन सामग्री को सभी छात्रों तक पहुंचाई जाएगी। सबसे बेहतर सामग्री तैयार करने वाले मध्य, उच्च विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पांच-पांच शिक्षकों को प्रत्येक माह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!