गोपालगंज में 5 वर्षीय बच्ची को बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचला, इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत
गोपालगंज नगर थाने के मौजे अमवां गांव में ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। हादसे का शिकार हुई बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाने के मौजे अमवां गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी की 5 वर्षीय पुत्री जरीना गांव में आई एक बारात देखकर लौट रही थी। अपने घर पहुंचने में कुछ ही दूरी तय करनी थी कि तभी एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। जबकि घटना स्थल पर ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना कर पहले तो जमकर पिटाई कर दी बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।