गोपालगंज: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
गोपालगंज के कटेया प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गोपालगंज के तहत प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पीएफएमएस पोर्टल हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापकों को इस योजना से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना को विस्तारित रूप देते हुए इसे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि कैशलेस करते हुए पी एफ एम एस के तहत भुगतान किया जाएगा।
बता दे कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार के निर्देश के आलोक में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। जिसमें प्रथम बैच का प्रशिक्षण 9:00 से 01:00 बजे तक एवं दूसरे बैच का प्रशिक्षण 1:00 से 5:00 बजे तक दिया गया। वही प्रशिक्षक हेमंत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद प्रधानाध्यापक मेकर,चेकर,भेंडर बनाने व अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन योजना साधन सेवी सुनील कुमार राय, बीआरसीसी भूपेश कुमार, प्रधानाध्यापक रविंद्र पांडेय, राजेश मिश्र, विनोद राय, गोपाल गोविंद व अन्य प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।