गोपालगंज में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक महिला समेत बाइक सवार तीन लोगों की मौत
गोपालगंज में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप एनएच 531 पर हुआ है। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार हथुआ के सरकारी चौक के टप्पू मियां अपने परिजन सकीना खातून के साथ गोपालगंज की तरफ आ रहे थे। जबकि गोपालगंज की तरफ से नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के अरविंद कुमार भारती बाइक से मीरगंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें सकीना खातून और टप्पू मियां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अरविंद कुमार भारती की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर ले जाने के दौरान हो गयी।