गोपालगंज: पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में जा गिरा युवक, डूबने से युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी बंगाली प्रसाद के पुत्र रामा शंकर प्रसाद के तौर पर हुई है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामा शंकर प्रसाद मंदिर पर पूजा कराने के लिए गए हुए थे। वही पुजारी के द्वारा चंदा में वसूले गए पैसे से कुछ कुछ सामान खरीदने के लिए रामा शंकर को भेजा। इसी क्रम में जब वह सामान खरीदने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में पैर फिसल गया और वह पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई। जब वह सामान खरीद कर मंदिर पर नहीं लौटे तो पुजारी सहित स्थानीय ग्रामीण उनको ढूंढने के लिए गए। तब उन्होंने देखा कि रामा शंकर पानी में डूब कर मर गए हैं। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।