गोपालगंज: भोरे प्रखंड कार्यालय में एक सिरफिरे युवक ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया, युवक गिरफ्तार
गोपालगंज के भोरे प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को एक सिरफिरे युवक ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर और कुर्सियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वीसी रूम में कंप्यूटर, कुर्सियां समेत कई उपकरण तोड़ दिया। घटना के दौरान बीडीओ अपने कक्ष में बैठकर मनरेगा कर्मी के साथ बैठक कर रहे थे। करीब आधे घंटे तक युवक एक कमरे से दूसरे कमरे तक उत्पात मचाता रहा। वहीं तोड़फोड़ करने का विरोध करने पर प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू और क्लर्क पर हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों कर्मियों को ईलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गयी। मीटिंग में शामिल कर्मी और फरियाद लेकर पहुंचे लोग कार्यालय से जान बचाकर भागने लगे। वहीं घटना की सूचना पाकर भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने आरोपी युवक को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी सचिन कुमार राय के रूप में की गयी है। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।