गोपालगंज के बैकुंठपुर में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव में मंगलवार की शाम बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों में भगवानपुर गांव के भीम साह का 18 वर्षीय बेटा जितेश कुमार साह तथा विक्रमा मांझी का 24 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार माझी थे। गंभीर रूप से पीड़ित भगवानपुर गांव के लालबाबू दास का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया कि लालबाबू दास राजमिस्त्री का काम करते हैं। मठिया गांव में एक व्यक्ति के घर काम चल रहा था। इस दौरान जितेश साह और मिथुन कुमार मांझी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। दरवाजा लगाने के दौरान अचानक तीनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए। पीड़ितों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने जितेश कुमार साह तथा मिथुन कुमार मांझी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से पीड़ित लालबाबू दास का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। ट्रेनी दरोगा पिंटू कुमार एवं एएसआई अविनाश राय ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मौत की सूचना मिलते ही दोनों मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। देर शाम तक अस्पताल में चीख-पुकार की स्थिति मची रही।