पंचदेवरी सीओ ने अंचल परिसर में लगाया जनता दरबार , तीन ज़मीनी मामले का किया निष्पादन
गोपालगंज: शनिवार को पंचदेवरी अंचलाधिकारी आदित्य शंकर के नेतृत्व में अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया गया। इस मौके पर अंचल कार्यालय के सभी हल्का कर्मचारी उपस्थित रहे। जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर स्थानीय लोगों ने अंचलधिकारी से मिलते हुए जमीन पर हो रहे समस्याओ के बारे में आवेदन दिया।
पंचदेवरी सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को अंचल परिसर में जनता दरबार का आयोजन कराया जाता है , जिसमें जमीनी विवाद , परिवारिक विवाद , अतिक्रमण सहित कई मामले का निपटारा किया जाता है , आज शनिवार को दो नये आवेदन प्राप्त हुआ था , और पूर्व में पंजीकरण मनिया देवी , सुरेंद्र गोंड सहित तीन आवेदनों का निपटारा सफल पूर्वक किया गया । अंचल निरीक्षक सतेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिकांश विवाद जमीन समन्धित सभी मामला जनता दरबार मे आ रहा है , निपटारे के बाद समन्धित आवेदक थाना के माध्यम से तुरंत कब्जा कराया जा रहा है , मौके पर अंचल निरीक्षक सतेंद्र सिंह , हल्का कर्मचारी गोरख यादव , विकान्त कुमार , अरुण कुमार , अनिल कुमार राम सहित सभी फरियादी मौजूद थे।